Farrukhabad Hostage : 10 घंटों तक 25 बच्चों को बंधक बना करता रहा तांडव, फायरिंग में पत्नी को ही जान से मार बैठा बदमाश
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में एक शातिर अपराधी सुभाष बाथम ने गुरुवार को जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था। पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को ढेर कर सभी बच्चों को रात लगभग 1 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। बदमाश सुभाष की पत्नी रूबी की भी मौत हो गई है।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुभाष की पत्नी रूबी जब घर से भागने का प्रयास कर रही थी तो इस बीच उसके पति ने फायरिंग कर दी वह घायल हो गई। महिला को बचाने का प्रयास किया गया इलाज के लिए उसे भेजा गया जहां महिला की मौत हो गई। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एनकाउंटर पर 'ऑपरेशन मासूम' नाम दिया है। उन्होंने खुद इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी थी।
फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद कोतवाली के करथिया गांव निवासी सुभाष बाथम एक शातिर बदमाश था। उसने गुरुवार दोपहर घर पर अपनी बेटी गौरी का जन्मदिन होने के नाम पर गांव के बच्चों को बुलाया था। दोपहर तीन बजे तक उसने गांव के 25 बच्चों को इकट्ठा कर लिया। फिर उसने सभी बच्चो को घर में बंद कर लिया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो पड़ोसी आदेश की पत्नी बबली अपनी पुत्री खुशी और बेटे आदित्य को बुलाने के लिए उसके घर पहुंच गई। उसने दरवाजा खटखटाया तो सुभाष ने खोलने से मना कर दिया।
जब उसने ज्यादा जिद की तो उसने कहा कि पहले गांव के लालू को बुलाकर लाओ। जब उसने मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। इस पर बबली अपने घर आई और परिजनों को जानकारी दी। गांव वालों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर गांव पहुंची यूपी 112 के जवानों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। कहा कि अपनी समस्या बताओ उसका निदान किया जाएगा। लेकिन उसने तब भी दरवाजा नहीं खोला।
फर्रुखाबाद केस : बदमाश सुभाष ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन को भी किया फेल, जानें कैसे
परेशान होकर यूपी 112 के सिपाहियों ने कोतवाली इंस्पेक्टर को खबर दी। इंस्पेक्टर राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा तो शातिर अपराधी ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं उसने अंदर से हैंड ग्रेनेड भी फेंका जिसमें इंस्पेक्टर, पीआरवी के दीवान जयवीर और सिपाही अनिल घालय हो गए। इससे पुलिस पीछे हट गई। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में लाउड स्पीकर से उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने फायर झोंक दिया। विधायक को भी पीछे हटना पड़ा।
फायरिंग गांव के अनुपम दुबे और विवेक की पत्नी विनीता घायल हो गईं। बच्चों के बंधक बनाने से परिजन का बुरा हाल था। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। सभी अपने-अपने बच्चों की सलामती की दुआ मांग रहे थे। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अफसर व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
Farrukhabad Hostage : बदमाश सुभाष ने दी थी धमकी- 32 किलो बारूद से उड़ा दूंगा मकान
ये थे बंधक बच्चे
आरती, सोनी, रोशनी, अरुण, अंजली, लवी, भानु, खुशी, मुस्कान, आदित्य, विनीत, पायल, प्रिंटर, प्रशांत, नैनसी, आकाश, लक्ष्मी, अक्षय, गौरी, सोनम, लवकुमार, शबनम, गंगा, जुमना और कृष्णा शामिल है।
लखनऊ से पहुंच गई थी कमांडो
फर्रुखाबाद में हालात बिगड़ते देख एटीएस कमांडो को रवाना किया गया। यह प्रयास था कि जल्द से जल्द बच्चों को बचाया जा सके। इस घटना पर लखनऊ के आला अफसरान की भी निगाह बनी रही।