बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के लिए 19.68 करोड़ रुपये

बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के लिए 19.68 करोड़ रुपये


शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में करीब साढ़े तीन लाख किसानों की कुल 1,77,184.59 हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है। राहत आयुक्त कार्यालय ने इन जिलों में फसलों की नुकसान की भरपाई का निर्देश देने के साथ 15 जिलों को 19.68 करोड़ रुपये दिए हैं।


राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक कुछ जिलों में फसलों की नुकसान की भरपाई के लिए अग्रिम पैसे हैं। शेष 15 जिलों में जालौन को 106.40 लाख, सीतापुर 37.20 लाख, सोनभद्र 36 लाख, आगरा 1377.54 लाख, फतेहपुर 5.87 लाख रुपये दिए गए हैं। झांसी 4.5 लाख, फर्रुखाबाद 1.38 लाख, कानपुर देहात 174.89 लाख, औरैया 104.42 लाख दिए गए हैं। फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, झांसी व उन्नाव को 20-20 लाख रुपये दिए गए हैं।


राज्य में बारिश व ओलावृष्टि से 17 जिलों में 3,45,786 किसानों की कुल 1,77,184.59 हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं। पांच जिलों फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, औरैया, आगरा व फतेहपुर में 12381.77 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है।


फसल नुकसान के आधार पर 41,357 किसानों को 1668.60 लाख रुपये की कृषि निवेश अनुदान राशि देय है। पीड़ित किसानों को कृषि निवेश अनुदान राशि बांटने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के 58 जिलों से मिली सूचना के अनुसार वहां किसी तरह की कोई फसल का नुकसान नहीं हुआ है। वर्ष 2019-20 में जिलों को ओलावृष्टि के लिए 24.49 करोड़ रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में दी जा चुकी जा चुकी है।