ट्रैक्टर से गिरे युवक की ट्राली से कुचल कर मौत

ट्रैक्टर से गिरे युवक की ट्राली से कुचल कर मौत


क्षेत्र के रग्घुपर छावनी के पास शनिवार की रात 11 बजे ट्रैक्टर पर बैठा 19 वर्षीय युवक अनियंत्रित हो कर नीचे गिर गया। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को घर छोड़ कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी गांगापुर गांव निवासी 19 वर्षीय अंकुश यादव पुत्र रामचंद्र यादव पंजाब में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वह एक सप्ताह पूर्व घर आया था। शनिवार को चचेरे भाई अनुभव यादव व चंद्रकेश यादव के साथ ट्रैक्टर से सरपत लेकर जीयनुपर कोतवाली क्षेत्र के महुलिया गांव रिश्तेदारी में गया था। रिश्तेदारी में खाना खाने के बाद रात में घर के लिए सभी चल दिए। महराजगंज थाना क्षेत्र के रग्घुपुर छावनी के पास पहुंचते ही अंकुश यादव ट्रेक्टर से नीचे गिर गया। ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद अनुभव यादव व चंद्रकेश ने घटना की जानकारी घर पर दी। शव को ट्रैक्टर से लेकर घर चले गए। घर पर शव को छोड़ने के बाद ट्रैक्टर चालक अनिल यादव निवासी मलहपुरवा फरार हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। रविवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाई मेंे बड़ा था, पिता मुंबई में रहते है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।